डॉक्टर कफील ने बीजेपी सांसद पर लगाया भाई को गोली मरवाने का आरोप, CBI जांच की मांग

शिवा शर्मा

लखनऊ। बीआरडी ऑक्सीजन काण्ड के बाद चर्चा में आये डॉ. कफील लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 10 जून को डॉ. कफील के भाई कासिफ जमील को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के पास गोली मार दी गयी थी। राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर डॉ. कफील को पत्र लिखा था।

डॉक्टर कफील

डॉ. कफील ने आरोप लगाया कि उनके भाई पर बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान, बलदेव प्लाजा के मालिक सातीश नागलिया ने हमला करवाया है। उन्होंने बताया कि दुश्मनी मेरे भाई की नहीं थी। मेरे मामा की जमीन थी, जिसमें सांसद कमलेश पासवान और सातीश नागलिया ने कब्जा करने की कोशिश की थी।

नुमान नाम के आदमी जो कमलेश पासवान का आदमी था। उसने कासिफ को धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे शक नहीं है बल्कि यकीन है कि कमलेश पासवान ने ही हमला कराया है। सांसद कमलेश पासवान सत्ता के नशे में है उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें:- पिछड़े जनपद में जगी आशा की उम्मीद, इग्नू संवारेगा युवाओं का भविष्य

वहीँ डॉ. कफील ने कहा कि गोरखपुर में तैनात सीओ प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने इलाज में देरी की। उन्होंने मेरे भाई को मारने का दूसरा प्रयास किया। यही नहीं उन्होंने मांग की है कि प्रवीण सिंह और विनय कुमार सिंह के खिलाफ कार्यवाही की जाए और इसकी हाई लेवल जांच की जाए।

उन्होंने कहा, ‘हम इसकी जांच लोकल पुलिस से नहीं कराना चाहते। इसकी हाई लेवल या सीबीआई जांच की जाए’।

यह भी पढ़ें:- मूवी टिकट न मिलने पर दबंगों ने कर दी फायरिंग, जान बचाकर कर भागे लोग

वहीँ उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जो हमें सिक्योरिटी दी गयी है। उनके पास डंडा तक नहीं है। मेरे पूरे परिवार को खतरा है। हमे हाई लेवल सिक्योरिटी दी जाए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV