मूवी टिकट न मिलने पर दबंगों ने कर दी फायरिंग, जान बचाकर कर भागे लोग

मनोज

प्रतापगढ़ में आज दिनदहाड़े दबंगो ने डीडी प्लेक्स में बुकिंग काउंटर और मुख्य गेट पर जमकर फायरिंग की। जिसमें टिकट के लिए लाइन में लगे लोग जान बचा कर भागे। इस दौरान थियेटर के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

मूवी टिकट

टिकट की बुकिंग कर रहे चंदन और गुड्डू जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दबंग बिना लाइन लगाए टिकट लेना चाहते थे। मना करने पर दबंगो का पारा हाई हो गया और फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में बुकिंग काउंटर ग्लास और मुख्य गेट पर लगा शीशे के दरवाजा चकना चूर हो गया।

हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल में जुट गई। इस वारदात से जिले में पुलिसिंग की कलई खुलकर सामने आई और जिले में किस कदर बेखौफ है अपराधी इस घटना से आप खुद अंदाजा लगा सकते है।

बता दें कि जिस डीडी प्लेक्स में वारदात हुई ये ऊपर की मंजिल में चलता है और इसके ठीक नीचे भूतल पर एक बड़ा शॉपिंग मॉल भी है। आज ईद के बाद का दिन होने से भीड़ कम थी। अगर यही घटना सामान्य दिन में हुई होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

बुकिंग काउंटर के पास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा है। लेकिन वो सिर्फ दिखावे के लिए है। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं तैनात है। जिस जगह वारदात हुई ये नगर कोतवाली और भंगवा पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इस बाबत कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

LIVE TV