ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन, इस सेलिब्रिटी ने दी जानकारी !

दिलीप कुमार की डेथमुंबई। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की डेथ हो गई है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है। दिलीप कुमार की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी। पिछले महीने दिलीप को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया था। अस्‍पताल से घर लौटने के बाद उनकी तबियत में काफी सुधार होने लगा था।

अस्‍पताल से घर लौटने के बाद शाहरुख खान सबसे पहले उनसे मिलने घर पहुंचे थे। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा भी दिलीप कुमार का हाल जानने उनके घर पर नजर आई थीं। डिस्‍चार्ज होने के बाद सायरा बानो और अस्‍पताल की तरफ से पुष्टि की गई थी कि दिलीप की तबियत में सुधार आने लगा है।

यह भी पढ़ें: Video: सलमान का कुबूलनामा, रहता है मौनी का इंतज़ार

अब अचानक से दिलीप कुमार की डेथ की खबर सामने आ गई है। दिलीप कुमार की डेथ की जानकारी आर जे प्रीतम सिंह ने दी है। प्रीतम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी बीती रात दी थी। इस वक्‍त उनका यह पोस्‍ट काफी वायरल हो रहा है।

प्रीतम के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए हैं लेकिन प्रीतम ने किसी के भी सवालों का जवाब नहीं दिया है। अभी तक किसी ने भी दिलीप कुमार की डेथ की पुष्टि नहीं की है। अब प्रीतम ने उस पोस्‍ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  #Birthdayspecial: 50 के हुए खिलाड़ी कुमार, तीन हिस्‍सों में दिखता है 27 साल का करियर

प्रीतम के बारे में बता दें, वह आर जे और वॉयस ओवर आर्टिस्‍ट होने के अलावा बिग बॉस के एक्‍स-कंटेस्‍टेंट भी रह चुके हैं। प्रीतम बिग बॉस के सीजन 8 में टॉप 3 फाइनलिस्‍ट में से एक थे।

 

दिलीप कुमार की डेथ

 

 

LIVE TV