Video: सलमान का कुबूलनामा, रहता है मौनी का इंतज़ार
मुंबई। सलमान खान की जिंदगी में कई लेडी लव आईं लेकिन कोई भी रिश्ते को बरकरार नहीं रख पाईं। सलमान का नई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ना आम बात हो गई है। बीते कुछ समय से ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय का नाम सलमान से काफी जोड़ा जा चुका है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खुद कुबूल करते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अपने घर पर मौनी का बेसब्री से इंतजार रहता है।
कुछ महीनों पहले सलमान और मौनी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दोनों स्टेज पर एक दूसरे के काफी करीब नजर आए थे। उसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में मौनी की एंट्री ने सबको यकीन दिला दिया था कि इसके पीछे सलमान का हाथ है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: 50 के हुए खिलाड़ी कुमार, तीन हिस्सों में दिखता है 27 साल का करियर
इतना ही नहीं बिग बॉस के प्रोमो के दौरान भी आई तस्वीरों में मौनी और सलमान साथ नजर आए थे। सलमान अपने शो में कई मौकों पर मौनी की तारीफ करते नजर आए है। अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मौनी के लिए सलमान की दीवानगी साफ झलक रही है।
यह भी पढ़ें: देखें: आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का दूसरा गाना
बता दें, यह वीडियो बिग बॉस सीजन-11 का है। यह वीडियो बिग बॉस के तीसरे प्रोमो का है। अबतक बिग बॉस के दो प्रोमो रिलीज हो चुके हैं। मौनी के लिए सलमान की दीवानगी बिग बॉस के प्रोमो का हिस्सा है।
#Breakingnews
22 days to go for the BIGGEST Reality Show. #BIGGBOSS with @BeingSalmanKhan @iamappyfizz @oppomobileindia @cpplusglobal pic.twitter.com/ceKzx3sjHu— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 8, 2017