#PNBScam: अब बैंक कर्मियों से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों की होगी पेशी, एक्शन में CVC
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग की मामले पर नजर थी। अब इस मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग(CVC) भी एक्टिव हो गया है। खबर है कि सतर्कता आयोग वित्त मंत्रालय के अधिकारियों समेत बैंक के कई अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।
जब बीच बाजार हुई पति, पत्नी और ‘वो’ में मोहब्बत की खूनी जंग
खबरों के मुताबिक़ सतर्कता आयोग ने पीएनबी तथा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को समन जारी कर कहा है वह 19 फरवरी से पहले आयोग के सामने पेश हों।
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता सोमवार को 11 बजे सीवीसी में पेश होंगे।
वहीं उनके साथ पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और वित्त मंत्रालय की ओर से विभाग के अतिरिक्त सचिव भी यहां अपनी अपनी हाजिरी लगाने आएंगे।
बता दें बैंक के सतर्कता अधिकारी सीवीसी को एक प्रेजेंटेशन के जरिये यह समझाएंगे कि कैसे पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया।
#PNBScam : रक्षामंत्री ने खोली पोल- भाजपा नहीं, कांग्रेस राज में हुई सारी नौटंकी
सीवीसी के सामने जाने से पहले पीएनबी के मुख्य अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। सोमवार को बैंक अधिकारियों से मीटिंग के बाद सीवीसी भी जरूरी कार्रवाई करेगा।
वहीं शनिवार देर शाम इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने मुंबई हेडक्वार्टस में सार्वजनिक बैंकों के मुखिया की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये की जाएगी।
इससे पहले सीबीआई ने PNB महाघोटाला मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, SWO मनोज खरात और हेमंत भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई आज इन सभी आरोपियों को मुंबई स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक ब्रांच में 11500 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन मामले देश के हीरा कारोबारी नीरव मोदी मुख्य आरोपी हैं। जो की देश छोड़कर जा चुके हैं। जबकि एक अन्य आरोपी मेहुल चौकसी भी भारत से बाहर है।
वहीं सीबीआई की गिरफ्त में आए पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी पर कथित तौर पर स्विफ्ट मेसेजिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने का आरोप है। बैंक इसी सिस्टम से विदेशी लेनदेन के लिए LOUs के जरिए दी गई गारंटीज को ऑथेंटिकेट करते हैं।
अरविंद सिंह लवली ने फिर थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल ने कराई घर वापसी
इन्हें ऑथेंटिकेशनों के आधार पर कुछ भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं ने फॉरेक्स क्रेडिट दी थी। पीएनबी घोटाले में 18 कर्मचारियों को निलंबित कर चुका है। इसके साथ ही गिरफ्त में आया हेमंत भट्ट नीरव मोदी की कंपनी का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता है।
बीते बुधवार को इतने बड़े घोटाले की खबर सामने आने के बाद देश भर में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद जांच एजेंसियां एक्शन में आ गईं।
अरबपति ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के खिलाफ पीएनबी घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। देश में 10-12 जगहों पर ED ने इस मामले को लेकर छापेमारी की है। ED ने पीएनबी के शोरूम और घर में भी छापेमारी की है।
देखें वीडियो :-