चार महीने से लापता है ये कॉमेडियन, मां ने किया किडनैप

मुंबई। लाइफ ओके के कॉमेडी शो में सेल्‍फी मौसी का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ सागर लापता है। तकरीबन चार महीनों से उनके करीबी और दोस्‍तों को उनकी कोई खबर नहीं है। सिद्धार्थ की दोस्‍तों को की श‍क की सुई उनकी मां के ऊपर जा रही है। उनके लापता होने की खबर सामने आने के बाद कई बातों से पर्दा उठने लगा है।

सिद्धार्थ सागर लापता

सिद्धार्थ की मां को लेकर उनके दोस्‍त ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोस्‍तों के मुताबिक सिद्धार्थ की मां उन्‍हें मारती पीटती थीं। उनके दोस्‍त के बताया कि एक बार खुद सिद्धार्थ ने कहा था कि, ‘अगर मुझे कुछ हुआ तो मां जिम्मेदार होगी।’

सिर्फ इतना ही नहीं सिद्धार्थ के दोस्त ने ऐसे कई और खुलासे किए हैं। उन्‍होंने बताया कि जिस शाम से सिद्धार्थ गायब है उसदिन उनकी मां ने उन्‍हें बहुत मारा था। उनके दोस्‍त ने बताया कि सिद्धार्थ ने अपनी मां के खिलाफ एनसी फाइल की दी थी। इसकी हार्ड कॉपी उनकी मां ने उनके पास से चुरा ली थी।

सिर्फ दोस्‍त ही नही उनका ड्राइवर भी काफी हद तक कई बातें जानता है। सिद्धार्थ के ड्राइवर ने उनके फ्रेंड को बताया था कि वे दुबई में थे तो उनकी मां ने उन्हें किडनैप कर लिया था। उस दौरान वह उन्‍हें किसी से मिलने नहीं देती थीं।

बता दें, सिद्धार्थ के घर के हालात शुरुआत से ही अच्‍छे नहीं रहे हैं। उनके मा-बाप बहुत पहले ही अलग हो गए थे। वह अपनी मां के साथ मुंबई में र‍हते थे। उनके पिता दिल्‍ली में रहते हैं।

उनके दोस्‍त ने बताया कि उनकी मां का कहना है कि सिद्धार्थ रिहैब सेंटर में हैं। इसके अलावा उनकी मां कोई डिटेल नहीं बता रही हैं। वहीं दोस्‍त अगर फेसबुक पर सिद्धार्थ के लापता होने को लेकर कुछ भी पोस्‍ट करतजे हैं तो उन्‍हें पोस्‍अ हटाने के लिए धमकी दी जाती है।

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर गुरविंदर की पत्‍नी ने की आत्‍हत्‍या

मां के मुताबिक यह उनका पर्सनल मैटर है इसलिए वह इसपर किसी को कुछ नहीं बताना चाहती हैं। उन्‍होंने बताया, ‘सिद्धार्थ हमारे साथ है। वह बिलकुल ठीक है। उसके दोस्त अफवाह फैला रहे हैं। वे उसकी इमेज और करियर को खराब करना चाहते हैं। खबर 100 प्रतिशत गलत है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह मेरे साथ भी नहीं है। जब वह आएगा तो वैसे ही इंडस्ट्री को ज्वॉइन करेगा, जैसे वह पहले कर रहा था।’

सिद्धार्थ सागर लापता

LIVE TV