सीएम योगी आज अयोध्या दौरा, रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन

रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह एक बजे तक आयुक्त सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे। यहां उनके लिए एक से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित है। 1:30 बजे वह जीआइसी परिसर में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलाान्यास करने के अलावा प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर रामनगरी के संत-धर्माचार्य भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। दूसरी ओर, रामायण मेला समिति की ओर से आयोजित रामायण मेले में 10 दिवसीय राम बाजार एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को महंत अवधेश दास ने किया। रामायण मेले के तृतीय पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

गुजरात चुनाव का आज सुपर संडे, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज राजनेता करेंगे जनसभा को संबोधित

LIVE TV