अखाड़ा परिषद ने जारी की तीसरी लिस्ट, फर्जी बाबाओं में शुमार हुआ हिन्दू महासभा का ‘संत’
लखनऊ। कुछ दिनों पहले तक सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी लोकप्रियता में एक के बाद एक नया अध्याय जोड़ते जा रहे थे। लेकिन गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव के नतीजों ने योगी के राजनीतिक सिंघासन को डगमगा दिया है। अब साधू-संतो की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने भी सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, साधू-संतो ने कुछ ही महीनों बाद इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले का बहिष्कार करते हुए सरकार के सामने नई मुसीबत कड़ी कर दी है।
आज हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में आम सहमति से फैसला लिया गया कि साधु-संत कुंभ मेले में न तो पेशवाई निकालेंगे और न ही शाही स्नान करेंगे। बैठक में कहा गया कि संत सीएम के राज में उन्हें इस तरह की अनदेखी की कतई उम्मीद नहीं थी।
नाराज़ साधु-संतों ने सरकार के अस्तित्व पर ही सवालिया निशान खड़े करते हुए मेले में कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेने का भी एलान किया है।
इसके अलावा बैठक में फर्जी बाबाओं की तीसरी लिस्ट भी जारी की गई।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक संगम किनारे कीडगंज मोहल्ले में स्थित बड़ा पंचायती अखाड़े में हुई। तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे ज़्यादा नाराज़गी योगी सरकार के प्रति जताई गई।
दरअसल, अखाड़ों के साधु-संत कुंभ से पहले सभी तेरह अखाड़ों के लिए स्थायी निर्माण और कुंभ के कामों की मॉनीटरिंग के लिए अपनी निगरानी कमेटी बनाए जाने की मांग कई बार कर चुके हैं।
साधु-संतों को उम्मीद थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी दोनों मांगों को ज़रूर पूरा करेंगे। कई बार सीएम योगी से गुहार लगाने के बावजूद जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो आज उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कुंभ मेले के बहिष्कार का एलान कर दिया।
यह भी पढ़ें:- हार के बाद योगी के सामने नई मुसीबत, संतों ने किया 2019 के लिए बड़ा एलान
गौरतलब है कि अखाड़ों के साधु-संतों का शाही स्नान ही कुंभ का मुख्य आकर्षण होता है और साधु-संतों के बिना कुंभ में कोई रौनक नहीं रहेगी।
बैठक में जारी की गई फर्जी बाबाओं की तीसरी लिस्ट
बैठक में फर्जी बाबाओं की तीसरी लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में सिर्फ दो ही नाम रखे गए। तीसरी लिस्ट में जिन दो संतों को फर्जी घोषित किया गया है, उनमें दिल्ली में हिन्दू महासभा से जुड़े चक्रपाणि महाराज और संभल के कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम है।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी के पिता की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने रेफर किया दिल्ली AIIMS
इससे पहले अखाड़ा परिषद दो लिस्ट जारी कर आसाराम बापू, निर्मल बाबा, बाबा राम रहीम, राधे मां, असीमानंद, सचिन दत्ता, वीरेंद्र दीक्षित, भीमानंद, त्रिकाल भवंता और नारायण साईं समेत 17 लोगों को फर्जी घोषित कर चुका है।
देखें वीडियो:-