हार के बाद योगी के सामने नई मुसीबत, संतों ने किया 2019 के लिए बड़ा एलान

इलाहाबाद। गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी और उनकी सरकार के लिए नई मुसीबत मुह फैलाए खड़ी है। इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ स्‍नान में अखाड़ा के शाही स्‍नान न किए जाने का भी फैसला लिया गया।

कुंभ स्‍नान

योगी सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से शुक्रवार को पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में बैठक कर नाराजगी जताई गई। साथ ही इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ स्‍नान में अखाड़ा के शाही स्‍नान न किए जाने का भी ऐलान किया।

प्रयाग में कुंभ मेले के मद्देनजर स्‍थायी निर्माण न शुरू किए जाने से अखाड़ा परिषद नाराज है। अखाड़ा परिषद ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने उनकी 13 मांगों को नहीं माना जो धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई हैं।

अखाड़ा परिषद ने बैठक के माध्‍यम से यह साफ कर दिया कि वह कुम्भ मेले में कोई सरकारी सुविधा नही लेंगे। साथ ही कुम्भ मेले में अखाड़ों को निगरानी कमेटी से कुछ भी मंजूर नहीं है। इतना ही नहीं बल्‍कि सलाहकार समिति और मार्ग दर्शक मण्डल में भी संत शामिल नहीं होंगे।

LIVE TV