बस स्टेरिंग फेल होने के बाद ड्राइवर के दिमाग ने बचा ली यात्रियों की जिंदगी

रिपोर्ट- कान्ता पाल

नैनीताल। नैनीताल के मेहरा गांव में सवारियों से भरी एक बस का स्टेरिंग फेल होने के कारण बस पेड़ से जा टकराई। चालक की सूझबूझ के कारण इस व्यस्ततम सड़क में एक बड़ा हादसा टल गया है।

BUS PED SE LDI

बस अल्मोड़ा से हलद्वानी की तरफ जा रही थी।अचानक बस पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 3 यात्रियों को चोटें आई हैं।  बस का स्टेरिंग फ्री (फेल) हो गया है और किसी चक्के की तरह स्टेरिंग लगातार घूम रहा था ।

बताया जा रहा है कि जिस समय बस का स्टेरिंग फ्री हुआ, उस समय बस सामान्य स्पीड में थी। स्टेरिंग फ्री होते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक मारकर बस की स्पीड को कम कर बस को पेड़ से टकरा दिया। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़े: ताइक्वांडो सीख कर लड़कियां सिखाएंगी मनचलो को सबक

यात्रियों को दूसरे वाहन से हल्द्वानी को भेज दिया गया है। बस के पेड़ से टकराने के बाद पेड़ टूट गया और उसका एक हिस्सा बस के ऊपर जा गिरा। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

LIVE TV