एडल्ट स्टार मामले में नया मोड़, FBI ने मारा छापा तो ट्रंप के वकील ने उगले राज

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप और एडल्ट स्टार स्ट्रोमी डेनियल्स के बीच संबंधित मामले में ट्रंप के अटार्नी माइकल कोहेन ने कहा है कि एडल्ट स्टार को दी गई रकम वैध थी, इसमें किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं किया गया हैं।

एडल्ट स्टार

कोहेन ने एफबीआई द्वारा अपने घर और कार्यालय पर मारे गये छापे पर ट्रंप से विपरीत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शालीन और आवश्यक कार्रवाई थी। ट्रंप ने इसका विरोध कर इसे शर्मनाक करार दिया था।

यह भी पढ़े।अब स्कूल में स्कर्ट पहनेंगे लड़के, प्रशासन ने लिया फैसला

गौरतलब है कि एडल्ट स्टार स्ट्रोमी डेनियल्स ने ट्रंप पर पिछले माह आरोप लगाया था कि जब वह राष्ट्रपति नहीं बने थे तो उन्होंने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये थे। एडल्ट स्टार का कहना हैं कि कई बार संबंध बनाने के बाद ट्रंप ने यह बात किसी से न बताने की धमकी के साथ धनराशि भी दी थी।

यह भी पढ़े।अमेरिका से मौन नाराजगी जता रहा पाक, कहा- इज्जत रहे बरकार बाकी नहीं कोई दरकार

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए डेनियल्स ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरे साथ संबंध बनाने के बाद कहा था कि मुझे मेरी बेटी इंवांका याद आ गई। डेनियल्स ने यह भी कहा कि मैंने उनके साथ संबंध पैसो को लिए नहीं बनाये थे।

LIVE TV