अब स्कूल में स्कर्ट पहनेंगे लड़के, प्रशासन ने लिया फैसला

लंदन। लैंगिक भेदभाव मिटाने पर जोर देने के लिए आपने लड़कियों को जींस पहनने की मुहिम और उस पर प्रदर्शन करते हुए देखा होगा, लेकिन इससे परे ब्रिटेन में एक स्कूल ने चौंकाने वाला फैसला किया है। भारत जैसे देशों में तो इसे कई लहजे में लिया जायेगा लेकिन ब्रिटेन में यह सिर्फ लैंगिक भेदभाव खत्म करने का तरीका माना जा रहा हैं। फैसला यह है कि अब स्कूल में लड़के भी स्कर्ट पहन कर आ सकेंगे।

दरअसल ब्रिटेन के एक बड़े बोर्डिंग स्कूल ‘अपिंगम’ के प्रशासन ने फैसला लिया है कि अगर कोई लड़का स्कूल में स्कर्ट पहन कर आना चाहता है तो उसे यह अधिकार दिया जायेगा। इस स्कूल की स्थापना लगभग 45 साल पहले 1973 में एक छात्रा के एडमिशन से हुई थी। इस स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे की फीस भारतीय करेंसी के अनुसार 33 लाख रूपये सलाना हैं। आज यहां लड़के-लड़कियां सभी साथ-साथ पढ़ते हैं।

ये भी पढ़े~13 साल से बंद है कांच के पिंजरे में जिंदगी, एक आलू ने बना दी ये दशा

‘टेलिग्राफ डॉट यूके’ के मुताबिक यह फैसला लैंगिक भेदभाव खत्म करने के लिए किया गया हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने इस तरह के फैसले पहले भी ले चुकी है। लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए स्कूल में छात्र-छात्रा को प्यूपिल कहके बुलाया जाता है। इस फैसले के बाद अपिंगम स्कूल के हेडटीचर रिचर्ड मैलनी ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि प्यूपिल मेरे पास आकर कहें कि मैं स्कर्ट पहनना चाहता हूँ तो मुझे खुशी होगी।

ये भी पढ़े~ऐसा स्वागत तो लोग मेहमानों का नहीं करते जैसा इस चोर का हुआ… जानें पूरा मामला

अपिंगम स्कूल में पढ़ चुके क्रिश्चियन जेसेन ने कहा था कि अगर मुझे स्कर्ट पहनने की मंजूरी होती तो मैं वहीं पहनना पसंद करता, जेसेन का मानना है कि ऐसा करने से जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म भेदभाव खत्म करने में सहायता मिलेगी।

LIVE TV