AAP ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता साफ

आम आदमी पार्टीनई दिल्ली। दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों का नाम पक्का हो गया है। बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक में संजय सिंह, नारायण दत्त गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाने पर मुहर लगा दी गई है। इसी के साथ पार्टी से कुमार विश्वास और आशुतोष को पत्ता कट गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की आठ सदस्यीय पीएसी को आज नामों पर अंतिम फैसला करना था। लेकिन बीते दिनों से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों ही दिल्ली से बाहर थे। अब ये दोनों वरिष्ठ नेता वापस आ चुके हैं, इसी के बाद आज ये बैठक होना तय हुआ था।

यह भी पढ़ें-इंजीनियर जानना चाहता था मौत का रहस्य, छत से लगा दी छलांग

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया की 18 बड़े नामों पर चर्चा की गई थी।

यह भी पढ़ें-प्रकाश राज ने दी पॉलिटिक्‍स में आने की धमकी, कहा…

इस मीटिंग में एक नया मोड़ देखने को मिला था। जिसमें देखा गया था कि इस बैठक के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं तो नहीं बुलाया था। बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में न तो संजय सिंह को न्यौता दिया, न ही कुमार विश्वास को। दोनों प्रमुख नेताओं के बगैर ही बैठक चल रही थी। हालांकि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष शामिल हुए थे लेकिन उनके नाम पर राज्यसभा के लिए मुहर नहीं लग पाई।

LIVE TV