इंजीनियर जानना चाहता था मौत का रहस्य, छत से लगा दी छलांग
नई दिल्ली। अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि मरने के बाद क्या होता है? इस सवाल पर कई किताबें भी लिखी गई लेकिन इस बात का हल फिर भी नहीं निकल पाया। यहां तक की इस विषय पर वैज्ञानिकों ने भी हार मान ली।
इसी सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के एक इंजीनियर ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल इंजीनियर नवदीप ने सिर्फ इसलिए दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी ताकि उसे पता चल सके की आखिर मरने के बाद क्या होता है यानी की मौत का रहस्य।
खबरों के मुताबिक नवदीप के पास से ‘लाइफ आफ्टर डेथ’ नाम की एक किताब, लैपटॉप, मोबाइल और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में मौत के बाद के रहस्य जानने की बात लिखी है।
यह भी पढ़ें-100 साल पहले छपा ये ढाई रुपए का नोट बना देगा आपको लखपति
वहीं पुलिस के अनुसार नवदीप भागलपुर- बिहार का रहने वाला था। जो पटेल नगर में किराए का कमरा लेकर रहता था। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में था।
नवदीप का डिप्रेशन इतनी ज्यादा बड़ गया था कि उसने आत्महत्या करने के तौर-तरीका भी खोजने शुरु कर दिए थे। हालंकि नवदीप ने सोशल मीडिया के जरिए से मां को बताया था कि उसके मन में आत्महत्या के विचार आ रहें हैं। बेटे की ऐसी बात सुनकर मां घबरा गई , जिसके बाद मां ने अपने भाई को फोन करके बेटे को पास बुला लेने की बात कही। मामा ने भांजे (नवदीप) को अपने साथ बुराड़ी स्थित घर में ले आए।
लेकिन घर आने के बावजूद नवदीप के दिमाग में मौत के रहस्य का सवाल घूमता रहा और इस बात से परेशान होकर उसने देर रात दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें-…तो ऐसे हुआ था हमारे सौर मंडल का जन्म
वहीं पूलिस ने बताया कि नवदीप का पूरा परिवार इंजीनियर हैं। नवदीप ने कोलकाता से इंजीनियरिंग के बाद डेढ़ साल तक मर्चेंट नेवी में नौकरी की। नौकरी के बाद आगे पढ़ने का मन हुआ तो एमटेक करने स्वीडन चला गया।वह पढ़ने के बाद 2017 में भारत लौट आया। भारत में आने के बाद उसने दिल्ली के पटेल नगर में किराए का कमरा लिया। यहां रहते हुए उसने पीएचडी में दखिले के लिए मेहनत की लेकिन असफल रहा।