प्रकाश राज ने दी पॉलिटिक्स में आने की धमकी, कहा…
मुंबई। राजनीति में फिल्मी सितारों के लंबे अर्से से डेब्यू करते आए हैं। हाल ही में सुपरस्टार और फैंस के थलाइवा रजनीकांत ने राजनीति में पहला कदम रखा है। थलाइवा ने कुछ समय पहले ही उेसा कदम उठाने की आशंका जताई थी। अब उनके बाद पॉलिटिक्स में प्रकाश राज ने आने की आशंका नहीं जताई बल्कि धमकी दे दी है।
प्रकाश ने पॉलिटिक्स में आने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है। हालांकि प्रकाश को पॉलिटिक्स में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने राजनीति में आने की बात कही है।
प्रकाश के मुताबिक, अगर कोई उन्हें धमकाएगा या उन्हें चैलेंज करेगा तो वह राजनीति के मैदान में जरुर उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘सियासी मैदान उतरने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन यदि मुझे बार-बार धमकी दी जाएगी। यदि मुझपर कोई दबाव डालेगा। यदि कोई बार-बार मुझे सियासी मैदान में उतरने की चुनौती देगा, तो मैं जरूर पॉलिटिक्स जॉइन कर लूंगा।’
यह भी पढ़ें: बाथरूम से लीक हुआ इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का वीडियो
प्रकाश कई मौकों पर मौजूदा सरकार पर टिप्पणी करते रहे हैं। हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे। इसके बाद प्रकाश सुर्खियों में आ गए थे।
यह भी पढ़ें: ‘रागिनी… रिटर्न्स’ का टीजर देख उड़ जाएंगे होश, नहीं छोड़ी बोल्डनेस की कोई कसर
प्रकाश का राजनीति में आने को लेकर अक्सर अटकले लगती रही है। हाल ही में उन्होंने अपना इंटरव्यू सिद्धारमैया के साथ दिया है। इन हालातों को मद्देनजर रखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने से पहले प्रकाश कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।