कर सुधार विधेयक पारित होने से अमेरिकी डॉलर लुढ़के, शेयर बाजारों में भी दिखी भारी गिरावट

अमेरिकी डॉलरन्यूयॉर्क। अमेरिकी संसद में संशोधित कर सुधार विधेयक के पारित होने के बाद अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बुधवार को गिरावट रही। सदन में विधेयक के पक्ष में 224 जबकि विरोध में 201 वोट पड़े। इस कदम से देश के हर छोटे और बड़े व्यापार और परिवार प्रभावित होंगे।

सदन में यह विधेयक मंगलवार दोपहर ही पारित हो गया था लेकिन सीनेटर्स का कहना था कि विधेयक के कई प्रावधान बजट नियमों का उल्लंघन है, जिस वजह से विधेयक पर दोबारा मतदान करना जरूरी हो गया।

भारत के वार पर चीन का पलटवार, कहा- मसूद के खिलाफ हमारा रुख निष्पक्ष, संकुचित सोंच में ‘मोदी’

सीनेट ने मंगलवार आधी रात को इस संशोधित विधेयक को पारित कर दिया था। इस दौरान इसके पक्ष में 51 जबकि विरोध में 48 वोट पड़े थे।

अब इस विधेयक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा, जो इस पर हस्ताक्षर करेंगे और यह विधेयक 2018 से प्रभावी हो जाएगा।

डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 93.313 पर रहा।

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1846 डॉलर के मुकाबले 1.1877 पर पहुंच गया। ब्रिटिश पाउंड 1.3386 डॉलर के मुकाबले 1.3391 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7663 डॉलर के मुकाबले 0.7666 डॉलर पर रहा।

2जी घोटाला: फैसला आते ही मुस्कुराए मनमोहन, भाजपा को दिखाई ‘गांधीगिरी’

वहीं अमेरिकी संसद में संशोधित कर सुधार विधेयक पारित होने से बुधवार को शेयरों में गिरावट रही।

खबरों के मुताबिक़ डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 28.10 अंकों यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,726.65 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 सूचकांक 2.22 अंकों यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,679.25 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 2.89 अंकों यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,960.96 पर बंद हुआ।

देखें वीडियो :-

LIVE TV