करण को है अनुषा से इतना प्यार कि सताने लगा डर

करण कुंद्रामुंबई : एमटीवी रियलिटी शो ‘लव स्कूल’ का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. इस नए सीजन में शो के होस्ट भी नए हैं. नए सीजन के लव गुरु करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर हैं.

यह भी पढ़ें;  अरिजीत को टक्कर देगा ये छोटा सरदार, गाना हुआ वायरल

ये दोनों मिलकर कपल्स को प्यार का पाठ पढ़ाएंगे. लेकिन लव गुरु बने करण ने अनुषा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

उनका मानना है कि अनुषा की वजह से उनकी जिंदगी में बदलाव आए हैं.

यह भी पढ़ें; यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स शो पर दीपिका बनी ‘Bollywood Blunder’

करण पहले के मुकाबले कम गुस्सा होते हैं और वह अब गलियां भी कम देते हैं.

वह उनसे इतना प्यार करते हैं कि उन्हें अब डर लगने लगा है.

करण कुंद्रा का पास्ट

करण को लगता है कि अनुषा उन्हें छोड़ कर न चली जाएं.

हालांकि करण उन्हें लेकर इनसिक्योर महसूस नहीं करते हैं.

लेकिन वह उनसे इतना प्यार करने लगे हैं कि उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं.

हम दोनों ही एक-दूसरे के पास्ट के बारे में जानते हैं और इस बात को लेकर काफी सहज भी हैं.

अनुषा के साथ अपने रिश्ते के बारे में करण कहते हैं कि अनुषा को उनके मूड की वजह से हमेशा कंप्लेंन करती रहती हैं.

क्योंकि करण का मूड बदलता रहता है.

 

LIVE TV