यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स शो पर दीपिका बनी ‘Bollywood Blunder’

दीपिका पादुकोणमुंबई : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के साथ फैशन और लुक की वजह अपनी पहचान बनाई है. दीपिका के हुस्न के जलवे हर पार्टी और अवार्ड शो में देखे जाते हैं.

दीपिका हर फंक्शन में एक नए अंदाज में नजर आती हैं.

लेकिन एक अवार्ड शो के मौके पर दीपिका अपने जलवे बिखेरने में नाकामयाब साबित हुईं.

यह भी पढ़ें; सिंगर के बॉडी पार्ट को लेकर ‘एक्स-फैक्टर’ के जज ने किया भद्दा कमेंट

दीपिका रॉटरडैम में एमटीवी यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स शो में अवार्ड देने गई थीं.

यूके के डेली अखबार के मुताबिक, दीपिका रॉटरडैम का दिल जीतने में सफल नहीं हुईं.

 

And here’s #DeepikaPadukone on stage with #NinaDobrev to present the #BestVideoAward at the #EMAS.

A video posted by Bollywood Times (@bollywoodtimesin) on Nov 6, 2016 at 10:18pm PST

अपनी अदाओं से करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाली दीपिका ने अपने लुक से निराश किया. दीपिका का लुक एक ‘बॉलीवुड ब्लंडर’ लग रहा था.

दीपिका पादुकोण का लुक

उनके मुताबिक, यह बहुत अजीब लगा रहे की दीपिका के साथ ऐसा क्या हुआ जो वह इस लुक में नजर आईं. दीपिका भुत स्टनिंग गई लेकिन उनकी यह ड्रेस उनके खूबसूरत शरीर के लिए नहीं बनी है.

दीपिका ने हमें निराश किया. लेकिन भारत के लिए ये गर्व की बात होगी कि दीपिका ने रेड कारपेट पर वॉक किया.

दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज 2017 में रिलीज होगी.

 

LIVE TV