चलते कंटेनर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, फायर टीम ने आग पर पाया काबू
झांसी। थाना रक्सा क्षेत्र स्थित डेली गांव के पास शुक्रवार को उस समय हड़कपं मच गया जब सड़क चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार चालक ने किसी तरह जान बचाकर दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को बुलाया गया। तेज आग के कारण कंटेनर में रखा सारा सामान आग की चपेट में जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा हैं कि कंटेनर में भरा सारा सामान शुक्रवार को कानपुर की तरफ से कलकत्ता जाने के लिए निकला था। लेकिन कंटेनर में थाना रक्सा स्थित डेली गांव के पास पहुंचते ही आग लग गई। चालक को पीछे कंटेनर में आग लगने का एहसास हुआ तो उसने फ़ौरन गाड़ी रोक कर देखा कि अंदर से धुआं उठकर तेजी से बाहर आ रहा है। उसने तत्काल दमकल कर्मियों की इस घटना की सूचना दी, लेकिन तब तक कंटेनर से तेजी से निकल रहा धुआं आग में तब्दील हो चुका था।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने एक-एक कर गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कंटेनर में रखा सामान जलकर राख हो गया चुका था। सूत्रों के मुताबिक कंटेनर में बच्चों के खेलने का सामान, स्टेशनरी व अन्य सामान रखा था। इस घटना के मद्देनजर एक तरफ का यातायात रोक दिया गया था। सूचना पाकर रक्सा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।