
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने सात करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जितेंद्र सिंह, जो मूल रूप से प्रयागराज के निवासी हैं, को लखनऊ के निशातगंज स्थित निर्माण निगम के कार्यालय से पकड़ा गया। उन पर गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक में 2012-13 के दौरान पांच स्थलों के सौंदर्याकरण और विकास कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप है।
जितेंद्र सिंह पर ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने और नियमों के खिलाफ अग्रिम भुगतान करने का आरोप है। इस मामले की जांच वाराणसी के संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश चंद्र मिश्र ने की थी। जांच के बाद 12 सितंबर 2017 को गाजीपुर के गहमर थाने में कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों के खिलाफ शासकीय धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था। ईओडब्ल्यू ने जांच को आगे बढ़ाते हुए जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।