बिना वीज़ा के 18 साल से रह रहे 3 विदेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर इतने दिनों तक कैसे रह गए बिना वीज़ा के !

रिपोर्ट – अमित भार्गव

मथुरा : गोवर्धन इलाके के राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित राधानगर कॉलोनी और कांच मंदिर के समीप से राधाकुंड चौकी पुलिस और एलआईयू टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है | एक नागरिक की वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी |जबकि दो नागरिक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके |

रविवार देर शाम एलआईयू टीम  तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लेकर आई | यहाँ तीनों विदेशी नागरिकों से एलआईयू टीम और पुलिस  पूछताछ कर रही है | पकड़े गए विदेशी नागरिकों में से एक लातविया के इरिगा शहर का रहने वाला जेमित्रिज पुत्र जेनिन्डजी है।  दूसरा यूक्रेन का रहने वाला इगोर है। तीसरा रूस का रहने वाला फोरजोव जविली है |

देर रात  से सुबह तक एलआईयू टीम और पुलिस तीनों विदेशियों से पूछताछ करती रही लेकिन आखिर में यही पता चला कि तीनों विदेशी करीब 18 साल से बिना वीजा के गोवर्धन इलाके में रह रहे थे | एक इतने लंबे समय से 3 विदेशी नागरिकों का बिना वीजा के रहना | पुलिस और अलाइव टीम की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करता है |

 

प्रयागराज जिला पंचायत सदस्य के काफिले पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना !

 

विदेशियों के गोवर्धन मे रहने की वजह आखिर कुछ भी हो लेकिन इस घटना से कई प्रश्न खड़े होते हैं कि आखिर इतने समय से LIU और पुलिस क्या कर रहे थे |

अगर इन विदेशियों के वीज़ा चोरी या खो गए थे तो पुलिस को इसकी खबर क्यों नहीं थी | क्या यह विदेशी भजन पूजा के उद्देश्य से गोवर्धन इलाके में रह रहे थे या फिर इनका कुछ और उद्देश्य था |

इस तरह 3 विदेशियों की गिरफ्तारी के बाद अगर मथुरा पुलिस और LIU  टीम  सक्रिय रूप से छानबीन करे तो और भी इस तरह के विदेशी मथुरा गोवर्धन वृंदावन इलाके मे मिल सकते हैं |

 

 

LIVE TV