कथित रेप के बाद लड़की की जली और लटकती लाश मिली पेड़ से, भयावह तस्वीरें वायरल!

बेंगलुरु से लगभग चार सौ किलोमीटर दूर एक छोटा सा शहर है. रायचूर. यहां मानिक प्रभु नाम का एक मंदिर है. 16 अप्रैल को यहां एक लड़की की जली हुई लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. सोशल मीडिया पर इस घटना का शोर तब मचना शुरू हुआ, जब लाश की कुछ तस्वीरें लोग पोस्ट करने लगे. वो देखने में इतनी डरावनी हैं कि पहली बार में यकीन नहीं होता ही ख़बर क्या वाकई सच है.

पर इलाके के एसपी किशोर बाबू ने घटना की पुष्टि की है. उनके मुताबिक:

“हमें शिकायत मिली थी कि इलाके में एक लड़की ही हत्या हुई है. वो इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. कुछ दिनों से लापता थी. उसका मर्डर हुआ है. पर लड़की की मौत को सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है. नई एफआईआर लिख ली गई है. एक आदमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आगे की तहकीकात जारी है.”

पहली बार इस भारतीय महिला साइंटिस्ट ने रच दिया इतिहास ,रॉयल सोसाइटी की बनी “फेलो”!

रायचूर की लोकल मीडिया ये दावा कर रही है कि लड़की का रेप हुआ है. पर एसपी ने अभी इस चीज की पुष्टि नहीं की है.

ख़बरों के मुताबिक लड़की नवोदय इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की स्टूडेंट हैं. जो सुसाइड नोट लाश के पास मिला है उसमें मौत की वजह एग्ज़ाम्स में बुरे नंबर लिखी हुई है. पर लड़की के घरवालों ने जोर दिया है कि ये आत्महत्या नहीं है, मर्डर है. साथ ही जिस आदमी को गिरफ़्तार किया गया है, उसका नाम सुदर्शन यादव बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है. लोगों की मांग है कि लड़की को इंसाफ़ मिले और दोषी को सज़ा. इसके लिए एक ऑनलाइन पेटीशन भी शुरू कर दी गई है. अभी तक कुल मिलाकर 20,000 लोगों ने इस पर अपने दस्तख़त किए हैं.

रायचूर के लोकल लोगों ने भी तीन खान्दिल सर्किल पर कैंडललाइट मार्च निकाली. उनकी मांग है कि सरकार जल्दी कोई कदम ले और आरोपी को सज़ा दे.

LIVE TV