OMG : SBI की लापरवाही ने युवक को बनाया अरबपति

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारतीय बैंको की तबीयत बेहद खराब चल रही है। इसके चलते कहीं महाघोटाला हो रहा है, तो कहीं करोड़ो रूपए गबन किए जा रहे हैं। ऐसे में हैरत में डाल देने वाला एक मामला राजधानी से आया है। यहां एसबीआई की एक ब्रांच ने एक युवक को चंद मिनटों में बुलंदियों पर पहुंचा दिया। एसबीआई की लापरवाही…

एसबीआई की लापरवाही

भारतीय स्टेट बैंक ने दिल्ली में एक मोबाईल दुकानदार के अकाउंट में अचानक अपनी गलत कार्यप्रणालियों की वजह से इतना पैसा ट्रांसफर कर दिया कि दुकानदार के होश उड़ गए।

फिर क्या था दुकानदार विनोद फौरन अपने नजदीकी एटीएम में गया। जहां उसने अपना बैलंस चेक किया तो उसके खाते में 9,99,99,999 रुपये थे। जब उसने अपने अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की तो उसके अकाउंट से पैसे नहीं निकले।

यह भी पढ़ें :-पद्म अवॉर्ड्स 2018: 43 मशहूर हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

विनोद जब एसबीआई की जहांगीरपुरी ब्रांच में गया तो उसे बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आप का अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। बैंक वालों ने विनोद को इस बारे में अन्य जानकारी नहीं दी।

बाद में पता चला कि विनोद के अकाउंट में एसबीआई की घोर लापरवाही से पिछले रविवार को 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपये जमा हो गए थे।

यह भी पढ़ें :-भाजपा के मिशन 2019 पर गहरी चोट, अभी नहीं संभले तो मोदी खा जाएंगे मात!

बता दें कि यह कोई इकलौता मामला नहीं है कि जब किसी बैंक के ब्रांच ने गैरजिम्मेदाराना हरकतें की हों। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले यूपी के बाराबंकी जनपद से भी कुछ इसी तरह की खबर सामने आई थीं जब एक बारहवीं के छात्र केशव शर्मा के खाते में अचानक 5,55,55,555 रुपये जमा हो गए थे।

LIVE TV