वायग्रा का ओवरडोज, एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर किया…
नई दिल्ली| वैसे तो लोग वायग्रा का सेवन खाली टाइम को एन्जॉय करने के लिए करते हैं लेकिन थाइलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर एक शख्स ने इसे खाकर कुछ ज्यादा ही तहलका मचाया है. वायग्रा लेने के बाद ये शख्स पूरे एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर भागने लगा. इसे पकड़ने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वायग्रा का ओवरडोज
‘न्यू यॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक पूरा मामला 4 जनवरी का है. न्यूयॉर्क के रहने वाले स्टीव चो थाइलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरिया जाने वाली फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे. देखते ही देखते अचानक स्टीव ने पागलों जैसा बर्ताव शुरू कर दिया. एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार दिए और दुकानों में तोड़-फोड़ मचाने लगे. काफी सामान बर्बाद करने के बाद हद तो तब हो गई जब स्टीव ने अपनी पॉटी एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ और अन्य यात्रियों की तरफ फेंकनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, फायदे हैरान करने वाले
बड़ी मुस्किल से 6 गार्डों ने स्टीव को पकड़ने में सफलता पाई और टूरिस्ट पुलिस के हवाले किया.
पुलिस की मानें तो स्टीव ने बहुत ज्यादा वायग्रा के सेवन के कारण ऐसा किया. स्टीव ने अपने बर्ताव पर शर्मिंदा होकर माफ़ी मांगी है और अपनी वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने को लेकर मंजूरी दी है.