ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, फायदे हैरान करने वाले
नई दिल्ली। आपने दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों, जूतों और स्मार्टफ़ोन जैसे ढेरों चीजों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी दवा के बारे में बताने जा रहे है। आप सोच रहे होंगे की दवाई कितनी महंगी हो सकती है। पर दुनिया की सबसे महंगी दवाई का दाम और उसे खाने के बाद उससे होने वाले चमत्कारी फायदे के बार में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि अमेरिका में तैयार हुई लक्सटर्ना दवाई की कीमत 5 करोड़ 39 लाख 79 हजार 250 रुपए है।
आखिर इस बॉडीपार्ट को गोरा बनाने की जद्दोजहद में क्यों लगे हैं यहां के लोग
इस दवाई को खास वंशानुगत नेत्रहीनता को खत्म करने के लिए ही बनाया गया है।
इस दवाई के निर्माता स्पार्क थेरेपिटिक्स ने बताया कि यह सिंगल डोज वाली दवा होगी।
जमकर पी शराब और नशे में घूम डाले तीन देश, किराया देख शुरू हुआ ‘हैंगओवर’
खबर के मुताबिक इस दवा को बनाने वाली कंपनी स्पार्क ने वादा किया है कि अगर इससे उपचार सफल नहीं रहा तो वह पैसे लौटा देगी।
इसके अलावा इस दवाई से जीन को ठीक किया जा सकता है।
शारीरिक संबंध बनाने में कौन है आगे- शाकाहारी या मांसाहारी?
गौरतलब है कि मौजूदा समय दुनिया की सबसे महंगी दवाइयों में शीर्ष स्थान पर ग्लाइबेरिया है। इस दवा कि कीमत 6 करोड़ 34 लाख 25 हजार रूपए है। इसे आनुवांशिक बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये दवा कई देशों में अलग-अलग कीमत पर मिलती है।