परीक्षा में आए दो नंबर तो थाने पहुंचा छात्र, यूनिवर्सिटी से पूछा- ऐसा कैसे?

एग्जाममुंबई। हर छात्र के जीवन में वो दिन जरूर आता है, जब उसके एग्जाम में कम अंक आएं हो। ऐसा लगभग हर किसी के साथ होता है, लेकिन ज्यादतर छात्र इस बात को भूल जाने में ही समझदारी समझतें हैं। हालांकि मुंबई विश्वविद्यालय में लॉ के एक छात्र ने फैमिली लॉ-पेपर 1 में केवल 2 अंक आने पर कॉलेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

मम्मी-पापा के साथ बेझिझक देखिए टीवी, दिन में नहीं दिखेंगे ‘वो’ वाले विज्ञापन

इस छात्र का नाम मंदार पांडे है। मंदार को अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है, जिस वजह से उसने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति संजय देशमुख पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मंदार ने उस फर्म के खिलाफ भी शिकायत की है जिसे मार्किंग की जिम्मेदारी दी गई थी।

बैचलर ऑफ लीगल साइंसेस ऐंड बैचलर ऑफ लॉ के छात्र मंदार का कहना है कि उसने 19 मई को फैमिली लॉ का पेपर दिया था। उसने पूरा पेपर मुख्य उत्तर पुस्तिका में किया और बाद में अतिरिक्त शीट ली। लेकिन जब रिजल्ट में 2 नंबर मिले तो उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मांगी।

वायग्रा के धुंए में मदहोश पूरा शहर, घर छोड़ यहां बसने को तैयार लोग

उन्होंने बताया कि जवाब में उन्हें केवल अतिरिक्त शीट की फोटोकॉपी ही मिली, मुख्य उत्तर पुस्तिका की नहीं। अतिरिक्त शीट पर किए गए सवाल में उन्हें 2 अंक मिले थे।

मंदार ने कहा कि उन्होंने कॉपी की दोबारा जांच के लिए आवेदन भी किया लेकिन उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने रिकॉर्ड को बचाने के लिए पुलिस में विश्वविद्यालय के अधिकारियों और मेरिटट्रैक नाम की फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

LIVE TV