मम्मी-पापा के साथ बेझिझक देखिए टीवी, दिन में नहीं दिखेंगे ‘वो’ वाले विज्ञापन

गर्भनिरोधक के विज्ञापननई दिल्ली : एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले के मुताबिक़ अब पुरुषों के गर्भनिरोधक के विज्ञापन का प्रसारण दिन में नहीं किया जाएगा. इन विज्ञापनों को सिर्फ रात में 10 से सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किया जाएगा.

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के विज्ञापन के खिलाफ हुई शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने ASCI को इस शिकायत पर समीक्षा करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें : वायग्रा के धुंए में मदहोश पूरा शहर, घर छोड़ यहां बसने को तैयार लोग

जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब सिर्फ रात के 10 से सुबह 6 बजे के बीच ही ऐसे विज्ञापनों का प्रसारण किया जाएगा. हालांकि, ASCI को ऐसे विज्ञापनों पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के अलावा भी कई शिकायतें पहले भी मिली थीं.

इसके पीछे यह तर्क दिया गया था कि दिन में टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को बच्चे भी देखते हैं. इन बच्चों पर इसका बुरा असर होगा और बच्चे बिगड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों का दावा, दुनिया में सबसे परफेक्ट है इस महिला का फिगर

आपको बता दें कि कुछ समय पहले चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान ने भी यही मुद्दा उठाया था और ऐसे विज्ञापनों के प्रसारण पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि अपने शो में वो इस तरह के विज्ञापन नहीं रखना चाहते.

कई शिकायतों के मिलने के बाद ASCI ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस बाबत एक पत्र लिखा है. इसमें सभी टेलीविजन चैनल्स को ऐसे विज्ञापनों को रात 10 बजे और सुबह 6 बजे से पहले ही प्रसारित करने की बात कही गई है.

LIVE TV