लड़की के एक Tweet से हिला मेरठ प्रशासन, खुद एसएसपी पहुंची घर

सीएम योगी को ट्वीटमेरठ। अपनी बीमार गाय का इलाज करवाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्वीट करने वाली ज्योति की अपील रंग लाइ है। एक लड़की के ट्वीट ने पूरे प्रशासनिक महकमे को हिलाकर रख दिया है। इस लड़की के ट्वीट का ही कमाल है कि एसएसपी से लेकर डीएम तक इसकी गाय का इलाज करवाने के लिए दौड़ पड़े हैं। बता दें कि गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के खौफ से यूपी के मेरठ में रहने वाली ज्योति अपने बीमार गाय का इलाज करवाने के लिए उसे अस्पताल नहीं ले जा पा रही थी।

अब यूपी में हर बुधवार मनाया जाएगा हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस

आपको बता दें कि कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव लाला मोहमदपुर निवासी ज्योति ठाकुर की गाय मोनी दो माह पहले बीमार हो गई थी। पशु चिकित्सकों ने गाय का एक्सरे और बेहतर उपचार के लिए बरेली स्थित इंडियन वेटनरी रिचर्स इंस्टीटयूट ले जाने की सलाह दी।

ज्योति ने गाय को ले जाने के लिए वाहन की तलाश की लेकिन गौ रक्षकों के डर से कोई भी गाय को लेकर बरेली जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। ज्योति ने जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन वहां से भी मायूसी ही हाथ लगी।

इसे बाद ज्योति ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट और मेल भेजकर मदद मांगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव ने ज्योति से फोन पर बात की और मदद का आश्वासन दिया। सीएम तक बात पहुंचते ही मेरठ का पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला गाय को बचाने के लिए पहुंच गया। ख़ुद एसएसपी मंज़िल सैनी गांव पहुंची और गाय को बरेली बेहतर उपचार के लिए रवाना किया।

इसके बाद मेरठ से बरेली के सफर के दौरान ज्योति ने ट्वीट कर सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा है कि उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा और मोनी का साथ दिया। मैं और मोनी अब खुा हैं। हम रास्ते में हैं। मोनी को बरेली लेकर जा रहे हैं।

UP निकाय चुनाव: आज लखनऊ व अमेठी में जनसभाएं करेंगे राज बब्बर

उधर जिला पशु चिकित्सकों और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विशेषज्ञों की टीम भी ज्योति के घर पहुंच गई। गाय को दवाई आदि देकर वापस चली गई। मेरठ के डीएम का कहना है कि गाय के संबंध में जानकारी होने पर पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया है। बहरहाल बीमार गाय को उपचार के लिए बरेली भेज दिया गया है।

इससे पहले ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यहां तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक से मदद की गुहार लगाई थी।

https://twitter.com/JYOTI0611/status/931326290568740866

https://twitter.com/JYOTI0611/status/932204622961188864

LIVE TV