अब यूपी में हर बुधवार मनाया जाएगा हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस

योगी सरकारलखनऊ। योगी सरकार ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश की प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने निर्देश जारी किए हैं कि हर बुधवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस के रूप में मनाएं। इस अभियान में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं कार चालकों सहित अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिये जागरूक किया जाएगा।

UP निकाय चुनाव: आज लखनऊ व अमेठी में जनसभाएं करेंगे राज बब्बर

दरअसल, सरकार का मानना है कि यूपी में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों और घायलों की संख्या काफी अधिक है। इसका प्रमुख कारण बाइक पर बिना हेलमेट सवारी और बिना सीट बेल्ट के कार में बैठना शामिल है

आंकड़ों के अनुसार यूपी में रोज 97 हादसे होते हैं, जिनमें 53 लोगों की जान चली जाती है। पिछले साल 2016 में ही यूपी मे कुल 35,612 सड़क हादसे हुए। जिनमें 19,320 लोगों की जान चली गई। यही नहीं इनमें 25,096 लोग घायल भी हुए।

इसके अलावा योगी सरकार ट्रैफिक नियमों के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएगी। यही नहीं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की लिस्ट तैयार की जाएगी। इन सड़कों के डिजाइन में सुधार के साथ ही डिस्पले बोर्ड आदि से लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में दुर्घटना की सूचना पर रैपिड रिस्पांस टीम को दुरुस्त किया जाएगा।

Confirm :विवादों के बाद पोस्टपोन हुई पद्मावती की रिलीज डेट

प्रमुख सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दो पहिया वाहन चालकों और उस पर बैठने वाले दूसरे व्यक्ति को भी 2016 के 11 अगस्त में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। अब परिवहन विभाग एवं यूपी का गृह विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है कि हर हफ्ते बुधवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

LIVE TV