योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस सहित पांच पीसीएस के तबादले
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने शुक्रवार को फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार का तबादला कर मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- ‘किन्नर उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री को किया वोट मांगने पर मजबूर’
2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश की नियुक्ति के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की संख्या आठ पहुंच गई है।
तबादला सूची में पांच पीसीएस के भी नाम शामिल हैं। इनमें अमेठी के सीडीओ पद से राहुल सिंह व जयशंकर दुबे को एलडीए सचिव पोस्ट से हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ‘द मिलियन फार्मर स्कूल’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
जयशंकर दुबे को मेरठ का अपर आयुक्त बनाया गया है। एलडीए के सचिव पद पर मंगला प्रसाद सिंह की नियुक्ति की गई है।
इलाहाबाद के अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास बनाया गया है और त्रिलोकी सिंह को चकबंदी मुख्यालय भेजा गया है।