फेसबुक ने यूजर्स से मांगी न्यूड फोटो
नई दिल्ली। ‘रिवेंज पॉर्न’ का शिकार होने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी, खासकर लड़कियों को ये डर सताता रहता है कि कहीं उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड उनकी न्यूड या अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड न कर दे। लेकिन अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपकी इस समस्या का हल फेसबुक ने निकाल लिया है।
अगर आप रिवेंज पॉर्न का शिकार होने से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आपको अपनी एक न्यूड तस्वीर फेसबुक को देनी होगी और बदले में फेसबुक आपको रिवेंज पॉर्न का शिकार होने से बचाएगा। जी हां ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर है लेकिन एक बड़े खतरे से बचने के लिए ये छोटा काम करना होशियारी का काम होगा।
बढ़ते प्रदूषण को देखकर एनजीटी ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- शर्म आनी चाहिए
आपको बता दें कि, फेसबुक ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट की एजेंसी ई-सेफ्टी के साथ पार्टनरशिप करके रिवेंज पॉर्न को रोकने और अश्लील फोटो को शेयर होने से रोकने की कोशिश में ऐसा कर रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में इसका टेस्ट किया जा रहा है।
ऑस्ट्रलियन फाइनेंस की रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपको खुद को रिवेंज पॉर्न का शिकार होने से बचाना है तो आपको सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ई-सेफ्टी कमिश्नर से संपर्क करना होगा, जिसके बाद आपको मैसेंजर के जरिए अपनी एक फोटो खुद को ही भेजनी होगी, आपके ऐसा करने से फेसबुक को उस तस्वीर का डिजिटल फिंगरप्रिंट तैयार करने का मौका मिल जाएगा।
ऑस्ट्रलियन फाइनेंस के मुताबिक ई-सेफ्टी कमिश्नर इनमान ग्रांट का कहना है, ‘मैसेंजर में खुद को फोटो भेजना खुद को ई-मेल के जरिए फोटो भेजने जैसा ही है, लेकिन ये ज्यादा सुरक्षित माध्यम है। किसी दूसरे को फोटो भेजने के बजाए खुद को फोटो भेजना ज्यादा सुरक्षित है। आपकी फोटो को कहीं स्टोर करके नहीं रखा जाएगा, बल्कि आपकी फोटो की लिंक को स्टोर किया जाएगा। फोटो मैचिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आपकी तस्वीर का लिंक सेव किया जाएगा। एक बार अगर आपकी फोटो का लिंक सेव हो गया और डिजिटल फिंगरप्रिंट तैयार हो गया तो आपको रिवेंज पॉर्न का शिकार होने से बचा लिया जाएगा।
शिवसेना का 2019 ‘चुनावी तंज’: बीजेपी जीत सकती है 800 सीटें, इन्हें बातें आती हैं गिनती नहीं
ऐसे में अगर आगे कभी कोई आपकी अश्लील तस्वीर अपलोड करने की कोशिश करता है तो वह अपलोड नहीं हो सकेगी।’ एक बार मैसेंजर में इस तरह की फोटो भेजने के बाद यूजर्स से तस्वीर वहां से डिलीट करने की भी बात कही गई है। अभी ये टेस्ट केवल ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है, लेकिन बहुत ही जल्द इसका टेस्ट युनाइटेड किंगडम, कनाडा और युनाइटेड स्टेट्स में किया जाएगा।