
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी जिले के परिहार विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह मंदिर भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा गौरव है। सीएम योगी ने बिहार की जनता से अपील की कि राज्य को लूटने वालों से सावधान रहें क्योंकि पहले यहां जंगलराज था जिसमें लोग त्रस्त थे। केवल एनडीए सरकार ही बिहार का असली विकास कर सकती है।
योगी ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं जबकि कांग्रेस तो भगवान राम को मानती ही नहीं। आरजेडी और कांग्रेस की बुरी हार हो रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जनसभा में भारी भीड़ जुटी और लोग भारत माता की जय तथा जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। योगी के भाषण से एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।



