बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में फेंका गोबर

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान चल रहा है और दोपहर 1 बजे तक कुल 42.31 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। इस बीच लखीसराय जिले के खुड़ियारी गांव में उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हो गया। आरजेडी समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, चप्पलें मारीं और गोबर भी फेंका। सिन्हा ने इसे एनडीए की बढ़त से बौखलाए आरजेडी गुंडों की करतूत बताया। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया और खुड़ियारी गांव में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च कर स्थिति को काबू में किया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। अब तक गोपालगंज में सबसे ज्यादा जबकि पटना में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है। इस चरण में तेजस्वी यादव, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। कई जगहों पर ईवीएम खराब होने और बोगस वोटिंग की शिकायतें भी सामने आईं लेकिन निर्वाचन आयोग ने उन्हें निराधार बताया।

LIVE TV