बढ़ते प्रदूषण को देखकर एनजीटी ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- शर्म आनी चाहिए

बढ़ते प्रदुषणनई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए एनजीटी ने दिल्ली के आसपास के राज्यों को भी जमकर फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है। ये आने वाली पीढ़ियों को जो दे रहे हैं, उसपर इन्हें शर्म आनी चाहिए।

इसके साथ ही एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपने पहले कोई कदम क्यों नहीं उठाया, कन्स्ट्रक्शन के चल रहे कामों को रोकने के लिए नोटिस क्यों नहीं जारी किया। आगे कहा कि कल भी आपने हमारे ही निर्देशों पर ही काम किया था। आपको जो भी करना था, कर चुके अब हम तय करेंगे कि क्या करना है।

राष्ट्रपति आज पटना आएंगे, बिहार कृषि रोडमैप का शुभारंभ करेंगे

इतना ही नहीं एनजीटी ने आगे सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हेल्थ इमरजेंसी में सरकारें सारी जिम्मेदारियां एक दूसरे के सिर पर डाल रही हैं। दिल्ली सरकार को अस्पतालों में पड़े लोगों को देखना चाहिए। उन्हें शर्म आनी चाहिए, उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। हरियाणा में प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को 11 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर उनकी सरकार को दिल्ली और पंजाब की सरकार के साथ बैठकर विचार करने की जरूरत होगी,  तो वो भी किया जाएगा। खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

राष्ट्रपति कोविंद का पटना दौरा, कृषि रोडमैप को करेंगे लॉन्च

उनकी सरकार ने किसानों को पराली जलाने से मना किया है। जहां पंजाब के सीएम ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार से जो हो रहा है, वो कर रही है। उन्होंने केजरीवाल की पंजाब को दोष देने के लिए आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वो पंजाब के सीएम के साथ मिलकर बातचीत करेंगे।

LIVE TV