शिवसेना का 2019 ‘चुनावी तंज’: बीजेपी जीत सकती है 800 सीटें, इन्हें बातें आती हैं गिनती नहीं

शिवसेनामुम्बई। शिवसेना ने कहा कि उसे आश्चर्य नहीं होगा अगर बीजेपी या मोदी सेना 2019 के चुनाव में ‘800 सीटें’ जीत ले। ये शिवसेना देश की सरकार चला रहे बीजेपी के गठबंधन एनडीएन का ही हिस्सा है। जो बीजेपी पर तंज कसने के लिए ये बात बोल रही है। दरअसल लोकसभा की कुल सीटों की संख्या ही सिर्फ 543 है।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में एनसीपी नेता प्रफुल पटेल पर भी निशाना साधा है। इन्होंने कहा था कि शरद पवार को 2019 में प्रधानमंत्री बनते देखने का एनसीपी कार्यकर्ताओं का सपना ‘असंभव नहीं है।’

इसमें कहा गया है कि सभी इसको लेकर निश्चिंत हैं कि ‘मोदी लहर’ 2019 में दोहरायी नहीं जाएगी। इसमें कहा गया है कि बीजेपी ने जहां एक ओर 2019 के लिए 350 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है, ऐसी चर्चाएं हैं कि क्या वे अपनी वर्तमान सीटें भी बरकरार रख पाएंगे।

बीजेपी अगले चुनाव में जीत सकती है 800 सीटें

संपादकीय में लिखा है, बड़ी चिंता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन है। मध्य प्रदेश में तब बीजेपी को वोट जा रहा था जब कांग्रेस के चिह्न (पंजा) वाला बटन दबाया जा रहा था। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि 2019 के चुनाव में बीजेपी को 700 से 800 सीटें मिल जाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कि पवार उनके ‘राजनीतिक गुरू’ हैं, शिवसेना ने सवाल किया कि 2019 के बाद अगर राजनीतिक स्थिति की मांग हुई तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मराठा नेता का समर्थन करेंगे।

LIVE TV