शाह ने ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी, 15 अक्टूबर तक होंगी ताबड़तोड़ जन सभाएं

अमित शाहनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। अमित शाह ने आज आणंद जिले में सरदार पटेल के गांव करमसद पहुंचे और ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। गुजरात गौरव यात्रा में बीजेपी नेता और कई केंद्रीय मंत्री रैलियों में शामिल रहे।

बता दें कि ‘गुजरात गौरव यात्रा’ 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान भाजपा द्वारा कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी के गांव में अब भी चलती है ‘लोटा पार्टी’!

आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इस बार जहां मोदी गुजरात की राजनीति से प्रत्यक्ष तौर पर बाहर हैं, वहीं अमित शाह भी गुजरात विधानसभा से निकलकर राज्यसभा पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ आरक्षण को लेकर पाटीदार समुदाय का विरोध बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में बीजेपी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है।

महंत के रूप में निकले सीएम योगी, बोले- प्रायोजित आतंकवाद तो रावण से भी ज्यादा खतरनाक

पीएम मोदी ने शुरु की थी यात्रा

यह ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का दूसरा चरण है। इसकी शुरुआत 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। मोदी ने साल 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले इसी नाम से एक यात्रा निकाली थी। 2002 के दंगों को लेकर विभिन्न हलकों से अपनी सरकार की आलोचना का सामना करने पर मोदी ने यह यात्रा निकाली थी।

LIVE TV