पीएम मोदी के गांव में अब भी चलती है ‘लोटा पार्टी’!

मोदी के गांववाराणसी। बीते दिनों आई ‘टॉयलेट… एक प्रेम कथा’ में एकजुट होकर चलने वाली ‘लोटा पार्टी’ तो सबको याद ही होगी। इस प्रथा को खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने आते ही स्वच्छ भारत अभियान चलाया। खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए गांव-गांव अभियान भी छेड़ा गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव में अब भी लोग ‘खुले में जाने’ के लिए मजूबर है, जबकि इस मोदी के गोद लिए इस गांव को खुले में शौच से मुक्त भी घोषित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को गोद लिया था। यहां आज भी लोग खुले में शौच जाते हैं। इस गांव को खुले में शौच से मुक्त होने का ऐलान भी किया जा चुका है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : अगर कंपनी देगी युवाओं को जॉब तो सरकार देगी पीएफ का पैसा!

मोदी के गांव जयापुर में सैकड़ों शौचायल तो बन गए फिर भी लोग उनका इस्तेमाल नहीं करते। कुछ लोग इसके लिए उन शौचालयों की खराब हालत का हवाला देते हैं तो कुछ अपनी पुरानी आदत का।

नवभारत टाइम्स की खबस के अनसार, सरकार और एनजीओ ने मिलकर 423 परिवारों के लिए 624 शौचालयों का निर्माण किया था। इसमें से 194 शौचालय तो अतिरिक्त हैं।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में पिंकी पड़ोसन ने दिखाया अपना फेवरेट ‘पार्ट’

रिपोर्ट के अनुसार, कई शौचालय बनने के कुछ ही समय बाद टूट गए तो कई जर्जर हो चुके हैं। बहुतों को तो ताले से सहेज कर अब भी रखा गया है। ऐसे शौचालयों को कोई इस्तेमाल तो कोई करे कैसे। कुछ शौचालय की स्थिति सही है, लेकिन घरों से इतनी दूर हैं कि किसी के लिए भी उनका इस्तेमाल करना मुश्किल है।

जयपुर निवासी राजाराम ने बताया कि ऐसा भी हुआ है कि किसी घर में कई शौचालय बनवा दिए गए लेकिन उनके घर में एक भी नहीं बना।

 

LIVE TV