महंत के रूप में निकले सीएम योगी, बोले- प्रायोजित आतंकवाद तो रावण से भी ज्यादा खतरनाक

सीएम योगीगोरखनाथ। विजयादशमी के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर शिव मंदिर तक निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकली गई। इसी अगुवाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने की।

नाथ संप्रदाय का यह सबसे बड़ा मठ दशहरे के दिन एक खास तरीके के पूजा के लिए जाना जाता है। यहां महंत के साथ शस्त्रों का पूरा प्रदर्शन होता है जो एक शोभायात्रा की शक्ल में मंदिर से निकल कर करीब डेढ़ किलो मीटर दूर मानसरोवर रामलीला मैदान तक जाता है।

दशहरे की सुबह से ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक पारंपरिक लिबास में मंदिर के भीतर उन्होंने पूजा की जि0समें उन्होंने महंत का लिबास पहना था। सुबह तकरीबन 9 बजे पूरे मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने घूम-घूमकर हर देवता की पूजा की, यह पूजन भी कुछ खास रहा जिसमें नाथ संप्रदाय के लोग सीएम योगी और अस्त्रों के साथ दिखाई दिए।

सीएम योगी की शोभा यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

बता दें, कि स्थानीय भक्तों द्वारा महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी का तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके बाद गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में भव्य शोभा-यात्रा प्रारंभ हुई।शोभा-यात्रा में सबसे आगे अखाड़ा के लोग, उसके पीछे स्थानीय श्रद्धालुजन का समूह चल रहा था।

लाचार पिता का सहारा बनी बेटियां, बग्गी खीचकर तय किया मीलो का सफ़र   

दशहरे के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रुप में नहीं बल्कि गोरखनाथ पीठ के महंत के रूप में ही पूरे दिन दिखाई देते है। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदेशी शक्तियों के प्रायोजित अलगाववाद, आतंकवाद, नक्सलवाद रावण की तरह खतरनाक हो गया है। हमें संकल्पित होकर इसका समूल नाश करना होगा।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भी रामलीला का मंचन होता है। वहीं मुस्लिम कलाकार निभाते हैं रामलीला के पात्रों की भूमिका। सीएम योगी ने कहा कि मुस्लिम कलाकारों ने राम को बताया थाअपना पूर्वज। सीएम योगी ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें हमे बांटने का काम कर रही है। जिससे हमे एक जुट होकर मुकाबला करना हैं।

LIVE TV