
रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फोटो चुंगी के पास दो बसों की टक्कर से तीन लोगों घायल एक की मौके पर मौत| आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवाया| वही पुलिस ने तीनों घायल को ज़िला अस्पताल मे भरती करया |हालत गंभीर वही परिवार मे मचा कोहराम|