#Birthdayspecial: 50 के हुए खिलाड़ी कुमार, तीन हिस्सों में दिखता है 27 साल का करियर
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार आज 50 साल के हो गए हैं। अक्षय के फैंस और उनके करीबियों के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। सिर्फ अक्षय के फैंस ही नहीं सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट शेयर कर अक्षय को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।
बॉलीवुड में अक्षय के सफर पर नजर डाली जाए तो उनका करियर में काफी उतार चढ़ाव रहे हैं। देखा जाए तो अक्षय का करियर तीन हिस्सों में बंटा हुआ नजर आता है। उन्होंने एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्शन हीरो के तौर पर अक्षय ने काफी नाम कमाया।
इस दौरान उनका कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम भी जुड़ा। प्यार के अफसाने बने अंजाम तक पहुंचने से पहले खत्म भी हो गए। खिलाड़ी सीरीज़ की फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में उन्हें अक्षय कुमार से ‘खिलाड़ी कुमार’ का ओहदा भी मिला।
यह भी पढ़ें: देखें: आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का दूसरा गाना
सबकुछ इतना आसान भी नहीं रहा खिलाड़ी कुमार के करियर में वह दौर भी आया जब लगातार 16 फ्लॉप फिल्में उनके नाम हो गईं। ऐसे में निराशा तो बहुत हुई पर अक्षय ने हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद अक्षय की दूसरी पारी की शुरुआत हुई। उन्होंने फिल्मों में कॉमेडी कर लोगों को हंसाने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: कुछ इस अंदाज में सीधे-सादे अक्षय ने याद दिलाई अपनी उम्र, किया पोस्टर लॉन्च
‘हेरा फेरी’ से हुई दूसरी पारी की शुरुआत ने अक्षय को नई पहचान दी। अब वह न केवल एक्शन और रोमांस करने वाले एक्टर रह गए बल्कि लोगों को हंसाकर बॉक्स आफिस पर कमाई करने का माद्दा रखने लगे। फिर अक्षय ने कॉमेडी, रोमांस, एक्शन सब तरह की फिल्में करना जारी रखा।
‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फिर हेरा फेरा’, ‘गरम मसाला’ और ‘सिंह इज किंग’ के अलावा नाम कई हिट कॉमेडी फिल्में अक्षय कुमार के हाथ लगीं। सफर यूं ही चलता रहा न उतार चढ़ाव ने अक्षय का साथ छोड़ा न खुद उन्होंने उम्मीद का दामन।
उसके बाद फिल्म ‘हॉलीडे’ से अक्षय की अलग छवि बनना शुरू हुई। एक्शन और रोमांस का साथ न छोड़ते हुए उन्होंने अपने करियर के तीसरे पड़ाव पर कदम रखा और देशभक्ति का चोला ओढ़ा। एक ओर जहां बॉलीवुड में देशभक्ति की फिल्मों के नाम पर मनोज कुमार का नाम सबसे पहले सामने आता रहा। वहीं अब अक्षय का नाम इसमें शुमार हो गया है। ‘हॉलीडे’, ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्में करके अक्षय ने अपनी अलग छवि बना ली है। ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।