कुछ इस अंदाज में सीधे-सादे अक्षय ने याद दिलाई अपनी उम्र, किया पोस्टर लॉन्च
मुंबई। अक्षय कुमार आज 50 साल के हो गए हैं। आज अक्षय कुमार का जन्मिदिन है। अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। बीती रात अक्षय ने ढेर सारे ट्वीट्स करके अपने जन्मदिन को अंकों के जरिए बहुत ही इनोवेटिव तरीके से बताया। जन्मदिन की याद दिलाने के साथ ही अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया।
अक्षय ने बीती रात अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया है। इससे पहले अक्षय ने 6 ट्वीट्स कर के अपनी उम्र को अनोखे अंदाज में सबसे शेयर किया। जन्मदिन से कुछ घंटो पहले उन्होने 6 ट्वीट्स को इस तरह लिखा – ‘2,62,80,000 Minutes, 4,38,000 Hours, 18,250 Days, 2,607 Weeks, 600 Months, 5 Decades.’
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी दिखती थीं ऋतिक की बहन, अब लगती हैं पटाखा
बीती रात अक्षय की फिल्म गोल्ड का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है। अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह पर आधारित है। लंदन ओलम्पिक में साल 1948 के दौरान बरबीर के हाथों भारतीय हॉकी टीम की कमान थी। बलबीर अलम्पिक में तीन बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा की तस्वीर ले रहे फोटोग्राफर पर टूटी आफत, बाउंसर ने कर दी धुनाई
अक्षय कुमार की इस फिल्म को रीमा काग्ती डायरेक्ट कर रही हैं। रीमा इससे पहले तलाश जैसी फिल्म डायरेटक कर चुकी हैं। साथ ही इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय के अलावा कुणाल कपूर, अमित साण, सनी कौशल और नागिन फेम मौनी रॉय, इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
रीमा काग्ती द्वारा डायरेक्ट फिल्म गोल्ड अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
Every cloud has a silver lining bt with ur love my clouds got a lining of Gold!As my age #TurnsGold,here’s the poster of a film close to my❤ pic.twitter.com/TQiaYkbWXs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
5 Decades
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
600 Months
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
2,607 Weeks
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
18,250 Days
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
4,38,000 Hours
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
2,62,80,000 Minutes
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017