देखें: आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का दूसरा गाना
मुंबई। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना लॉन्च हो चुका है। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का दूसरा गाना ‘मेरी प्यारी अम्मी’ शेयर किया है। पहले गाने की तरह इस गाने को ज़ायरा वसीम पर फिल्माया गया है।
दूसरे गाने के भी शुरुआती हिस्से में ज़ायरा वसीम बुर्का पहने नजर आई हैं। फिल्म का दूसरा गाना ‘मेरी प्यार अम्मी’ मां पर आधारित है। इस गाने के बोल काफी अच्छे हैं। गाने के बोल मां के व्यवहार और उसके प्यार को बखूबी समझाते हैं।
यह भी पढ़ें: कुछ इस अंदाज में सीधे-सादे अक्षय ने याद दिलाई अपनी उम्र, किया पोस्टर लॉन्च
दूसरे गाने में ज़ायरा के साथ मेहर विज भी दिखी हैं। गाने में मेहर बतौर अम्मी घर का काम और बच्चों को प्यार करती नजर आई हैं।
फिल्म के दोनों गानों को मेघना मिश्रा ने गाया है। गानों का म्यूजिक अमित त्रिवेदी और बोल कौसर मुनीर ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें: भूमि को इस बात से नहीं है परहेज, कहती है ‘ये तो सब करते हैं’
इसके अलावा फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर को भी आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। साथ ही फिल्म के पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं।
फिल्म के दूसरे गाने के लॉन्च होने से पहले फिल्म का नया पोस्टर देखने को मिला था। अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ में जायरा वसीम, मेहर विज, फारुख जफ्फर, राज अर्जुन, तीर्थ शर्मा और आमिर खान लीड रोल में हैं।
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार इस साल दीवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
Here it is, our song number 2. Hope you like it. Love. a. https://t.co/6GcmdUgou4
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 8, 2017