16 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना, जानिए क्या है मांगे

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- 16 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक सम्मान बचाओ को लेकर शिक्षक संघ ने इको गार्डन में आयोजित किया विशाल धरना प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश का शिक्षक समुदाय उत्पीड़न आर्थिक हानि उपेक्षा पूर्ण सेवा शर्तें तथा विषमताओं का शिकार हो रहा है अपनी पीड़ा की अभिव्यक्ति के रूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक सम्मान बचाओ अभियान प्रारंभ किया ।
जिससे समापन के दिन जनपद ही प्रदर्शनों द्वारा संपूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी इस अभियान में सम्मिलित होकर अपनी पीड़ा की अभिव्यक्ति व्यक्त की और जिलाधिकारियों के माध्यम से शिक्षक महासंघ की ओर से दिनांक 13 सितंबर 2019 को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

जिसके ऊपर कोई भी कार्रवाई ना होने पर शिक्षक संघ ने इको धरना स्थल लखनऊ में विशाल धरने का आयोजन किया जिसमें उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।।

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने लाइव किधर से बात करते हुए कहा कि आज हमारी 16 सूत्री मांगों में प्रमुख मांगे हैं पुरानी पेंशन को बाहर किया जाए प्रेरणा ऐप जो लागू किया गया है।

प्राणघातक ऐप लागू हो रहा है बहुत से विद्यालयों में शिक्षक दूर-दूर से आते हैं जिससे उनको पहुंचने में कभी कबार मार्ग में अवरोध उत्पन्न होता है जिसे विलंब से पहुंचते हैं प्रेरणा एप पर लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्रवाई हो रही है जिसका घोर निंदा करते हैं।

छात्रों को बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने का मामला, कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से मांगा जबाब

हम शासन से यही मांग करते हैं शंकर के इसको सुगम बनाया जाए जिससे कि शिक्षकों के ऊपर अनावश्यक दबाव न पड़े शिक्षक का कार्य आसानी से कर सकें आगामी 21 जनवरी 2020 को प्रदेश के सभी विद्यालयों में तालाबंदी होगी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर जनपद स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और जन जागरण के रूप में जन समर्थन की अपेक्षा के साथ भावी कदम का निर्णय करेंगे।

LIVE TV