होमगार्ड विभाग का 58 वां स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन, दिलाई ये शपथ

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग का 58 वां स्थापना दिवस समारोह आज होमगार्ड मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री श्री चेतन चौहान होमगार्ड सैनिक कल्याण नागरिक सुरक्षा विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश द्वारा विभागीय ध्वज का आरोहण किया गया सशस्त्र सम्मान गाड़ द्वारा मान प्रणाम स्वीकार करने के पश्चात होमगार्ड स्थापना दिवस की शपथ दिलाई गई ।

उसके बाद 10 मृतक होमगार्ड स्वयंसेवकों के आश्रितों को कल्याण कोष से आर्थिक सहायता के रूप में रुपए 33 लाख के चेक वितरित किए गए होमगार्ड विभाग के फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल का शुभारंभ के साथ ही होमगार्ड स्थापना दिवस स्पेशल बुलेटिन का विमोचन भी किया गया।

कमांडेंट जनरल होमगार्ड उत्तर प्रदेश आनंद कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि प्रदेश में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगभग 76हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों का प्रतिस्थापन (एनआईसी) द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है ।

वहीं वर्तमान परिवेश में होमगार्ड विभाग के संक्रमण काल में होमगार्ड के नियोजन ड्यूटी प्रमाणीकरण एवं पारदर्शी भुगतान की प्रक्रिया में वर्तमान स्थितियों के अनुरूप दूरगामी परिवर्तन करने की परिस्थितियां हैं। और ऐसे परिवर्तन के लिए होमगार्ड संगठन के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं उपलब्ध संसाधनों का युक्ति-युक्त उपयोग किया जाना नितांत आवश्यक है। इसलिए उच्च मनोबल के साथ हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है।

चेतन चौहान ने अवगत कराया गया कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार द्वारा हाल ही में होमगार्ड संगठन के कल्याण और अन्य महत्वपूर्ण नियम लिए गए हैं ।

1-:होमगार्ड स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ता ₹500 प्रतिदिन से बढ़ाकर रुपए 600 तथा महंगाई भत्ता को जोड़कर ड्यूटी भत्ता अनुमन्य कराया गया। वर्तमान में रुपए 702 प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता दे है।

2-: 25हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की ड्यूटी समाप्त करने के संबंध में कई भ्रांतियां उत्पन्न हुई थी लेकिन बजट की व्यवस्था करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं होमगार्ड स्वयंसेवकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पूर्वत बहाल रखा गया है।

3-: अधिक से अधिक मृतक होमगार्ड के आश्रितों को तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मृतक होमगार्ड के आश्रितों की न्यूनतम आयु की गणना 1 जनवरी व 1 जुलाई को आगणित की जाती थी इससे मृतक आश्रितों को असुविधा हो रही थी ।अतः यह निर्णय लिया गया है कि मृतक आश्रितों की भर्ती के समय उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात आयु की गणना भर्ती के समय ही की जाएगी ।

4-: मृतक होमगार्ड के आश्रितों को नौकरी देने के लिए दौड़ में असफल होने पर दौड़ का पुणे अवसर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

5-: मृतक आश्रित भर्ती की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए भर्ती की कार्यवाही प्राथमिकता पर संपन्न कराई गई और विगत 3 माह में 229 मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया ।

7-:भूतपूर्व होमगार्ड की पुन: बहाली की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु संबंधित की भर्ती के समय जो शैक्षिक योग्यता निर्धारित थी उसी के आधार पर उन्हें बहाल किए जाने पर विचार की अनुमति दे दी गई है।

8-: विभाग के अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए 03 मंडली कमांडेंटओं को उप महासमादेष्टा होमगार्ड एवं 06 जिला कमांडेंट को मंडली कमांडेंट होमगार्ड के विगत 2 वर्षो से रिक्त पदों पर पदोन्नत की एवं 06 जिला कमांडेंटओं को मंडली कमांडेंट होमगार्ड के विगत 2 वर्षों से रिक्त पदों पर पदोन्नत की कार्यवाही संपन्न की गई है ।और 8 अधिकारियों को वित्तीय स्तरोन्नयन (एसीसीपी) स्वीकृत किया गया।

हाइकोर्ट ने खारिज की पीएम मोदी के खिलाफ याचिका, जानें क्या है पूरा मामला

9-: विगत कई वर्षों से लंबित 45 जिला कमांडेंट होमगार्ड के अधिकारियों का स्थायीकरण किया गया होमगार्ड स्वयंसेवकों के कल्याण और स्थापित कल्याण कोष में राजधानी धनराशि 5 करोड को वित्तीय वर्ष 2019 में बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है ।जिससे अर्जित ब्याज से अब दुगनी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवक एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है।

LIVE TV