
मुंबई से काशी घूमने आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने अपनी तकनीकी समझ से चोरी हुए दो लाख रुपये के आईफोन को ट्रेस कर लिया और चोरों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। महिला ने लोकेशन ट्रैक कर चोर के ठिकाने तक पहुंचकर कमरे से 12-15 चोरी के मोबाइल बरामद कराए। अब भेलूपुर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मुंबई के घाटकोपर निवासी अंकिता गुप्ता पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह बनारस दर्शन के लिए आई थीं। सोमवार शाम अस्सी घाट पर भीड़ का फायदा उठाकर एक उचक्के ने उनका महंगा आईफोन छीन लिया और फरार हो गया।
घटना की सूचना तुरंत भेलूपुर थाने में दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन सक्रियता नहीं दिखाई। इसके बाद अंकिता ने खुद पहल की और मुंबई में अपने सहकर्मियों की मदद से फोन की लोकेशन ट्रैक की। लोकेशन चांदपुर क्षेत्र के एक मकान के पास लगातार दिख रही थी।
देर रात अंकिता पुलिस के साथ उस जगह पहुंचीं, लेकिन पुलिस महज औपचारिकता पूरी कर लौट गई। मंगलवार को अंकिता खुद फिर उस मकान पर गईं और मकान मालिक से बात की। पता चला कि वहां एक किरायेदार रहता है। कमरा खुलवाने पर उसमें 12 से 15 चोरी के मोबाइल मिले।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए और मकान मालिक से किरायेदार के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।





