हर्षिता को न्याय दिलाने के लिए कानपुर के लोगों ने निकाला पोस्टर मार्च

रिपोर्ट- राहुल कटियार/कानपुर

हर्षिता को इंसाफ दिलाने के लिए शहरवासी एकजुट हो गए हैं। आज शाम मोतीझील में लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर मार्च निकालकर हर्षिता की मौत की सच्चाई सामने लाने और गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए आवाज बुलंद की।

आपको बात दें कि एलनगंज स्थित एल्डोराडो अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहने वाले धागा कारोबारी उत्कर्ष अग्रवाल की पत्नी हर्षिता की नीचे गिरकर मौत हो गई थी।

हर्षिता को न्याय

हर्षिता के पिता ने दहेज में 25 लाख रुपये न देने पर दामाद उत्कर्ष, उसके पिता व उसकी मां रानू अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सास, ससुर और पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस को जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं

हर्षित को इंसाफ दिलाने के लिए मार्च में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष सुभाषिनी अली भी शामिल हुईं। हर्षिता को इंसाफ दिलाने के लिए बुधवार की शाम परिजनों के साथ शहर की चर्चित हस्तियां मोतीझील स्थित राजीव वाटिका में जुटीं।

आरोपित ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग करते हुए हर्षिता के परिजनों के साथ शहरवासियों ने कारगिल पार्क से केडीए चौराहा तक पैदल मार्च किया।

विथरी विधानसभा से विधायक की बेटी ने की भागकर शादी, दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मांगी सुरक्षा

हाथों में हत्यारों को फांसी दो, हर्षिता न्याय मांगे लिखी तख्तियां लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया। पिता पदम, मां संतोष व बहनोई रोहन ने कहा कि इसके पीछे कोशिश यही है कि किसी बेटी के साथ ऐसी कोई घटना न घटित हो।

जस्टिस फॉर हर्षिता की मुहिम में शामिल काउंसलर सीमा जैन ने सवाल किया कि जब इतने पढ़े लिखे परिवार में ऐसी घटना हो गई तो महिलाएं सुरक्षित कहां हैैं?

LIVE TV