विथरी विधानसभा से विधायक की बेटी ने की भागकर शादी, दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मांगी सुरक्षा

लाइव टुडे डेस्क :-

बरेली जिले के विथरी विधान सभा से  विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल  की बेटी ने फरीदपुर विधानसभा से  विधायक  श्याम विहारी लाल  के भांजे अवितेज के साथ भाग कर मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया।

प्रयागराज के एक मंदिर में शादी करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बरेली के मंत्रियो  से सुरक्षा की मांग की है। युवक  का कहना है कि वो गैर बिरादरी का है इसलिए जान का खतरा है। अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

भागकर शादी

इज्जतनगर का रहने वाले युवक का विधायक के घर आना जाना था। युवक जिले के ही एक विधायक के दूर के रिश्ते का भांजा है।युवक की विधायक के बेटे से दोस्ती थी.

इस दौरान युवक के विधायक की बेटी की प्रेम सम्बन्ध बन गए और पिछले सप्ताह युवक विधायक की बेटी को लेकर लापता हो गया।

शुरुआत में खोजबीन के बाद दोनों की लोकेशन वाराणसी में मिली जिसके बाद लोग वाराणसी गए लेकिन दोनों हाथ नहीं आए। जिसके बाद दोनों ने प्रयागराज के प्राचीन राम जानकी मंदिर में विवाह कर लिया।

कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपनी ही माँ को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

विवाह करने के बाद दोनों वाराणसी पहुँच गए लेकिन लड़की के घर वाले दोनों जिस होटल में रुके थे उसमे पहुँच गए। जिसके बाद लड़का-लड़की ने छिप कर खुद को बचाया।

अब दोनों ने वीडियो और शादी का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर डालकर बरेली के मंत्रियो से मदद की गुहार लगाई है। युवती ने अपने पिता और उनके दोस्तों से जान का खतरा बताया है।

LIVE TV