स्कूल प्रशासन पर छात्रों ने लगाया आरोप, परीक्षा केंद्र के बाहर काटा हंगामा

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में परीक्षा केंद्र के बहार अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है स्कूल प्रशासन ने मर्ज़ी माफिक ज़रुरत से ज़्यादा प्रवेश के लिए दस्तावेज़ मांगे जिसको लेकर पहले से सूचित नहीं किया गया था। जिसके चलते उनकी परीक्षा छूट गयी।

यूपी के सभी ज़िलों में दो पालियो में होने होने वाली टीईटी की परीक्षाएं हो रही है। सरकार और प्रशाशन का दवा था की सभी केन्द्रो की परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराई जाएंगी लेकिंन लखनऊ के गोमतीनगर स्तिथ विजय खंड इलाके एनी बेसेंट स्कूल के बहार अभ्यर्थियों की नाराज़गी देखने को मिली।

अभ्यार्थियों का आरोप है की महज़ एडमिट कार्ड,ओरिजिनल आईडी और ब्लैक बॉल पेन में ही प्रवेश होने की बात कागज़ातों में लिखी थी। लेकिन स्कूल में परीक्षा में एंट्री को लेकर स्कूल प्रशाशन ने शर्त राखी जिसमे कलर मार्कशीट वो भी यूनिवर्सिटी से अटेस्टेड होने की ओरिजिनल कॉपी की मांग की। जिससे कई लोग इस काम को कर पाने में असफल रहे। और लोगो की पहली पाली की परीक्षा ही छूट गयी।कई अभ्यार्थी इस कड़ाके की ठण्ड में सुबह से ही परीक्षा केंद्र के बहार प्रवेश का इंतज़ार कर रहे थे।

इस छोटी सी चीज के होते हैं इतने सारे फायदे, सर से पांव तक हर बीमारी होगी दूर…

अलग ज़िलों से लेकर दिल्ली से भी महिला अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंची थी। लेकिन में हिस्सा ले पाना सपना ही रह गया। मदद के लिए अभ्यार्थियों ने पुलिस की मदद भी मांगी लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर भी स्कूल प्रशासन के आगे नागमस्तक दिखे |

LIVE TV