सड़क हादसों ने शुक्रवार को लील लीं 13 जिंदगियां

सड़क हादसेलखनऊ। सड़क हादसे ने शुक्रवार को 13 जिंदगियां लील लीं। बाराबंकी व गोंडा में पांच-पांच, बहराइच में दो और फैजाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाराबंकी में फैजाबाद के रुदौली अंतर्गत बहरास गांव में आयोजित भंडारे से बाइक से वापस लौट रहे टिकैतनगर थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे बघौली निवासी सुनील पुत्र मेड़ीलाल (17) व रामदयाल (80) दूसरी तरफ से आ रहे एक पिकप ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत ग्राम बीजापुर की ग्राम प्रधान रंजना के पति रज्जनलाल गुरुवार की देर शाम अपने सहयोगी के हैदरगढ़ गए हुए थे। कार्य निपटाने के बाद घर जाते समय सुलतानपुर से लखनऊ जा रही ट्रक ने प्रधान पति की बाइक को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में गई लोगों की जान..

जहांगीराबाद स्टेशन पर सुबह करीब आठ बजे एक 45 वर्षीय ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति मौत हो गई। शिनाख्त नहीं हो सकी है। नगर कोतवाली के हाईवे पर घायल एक 55 वर्षीय व्यक्ति को एनएचआइ की एंबुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई।1गोंडा में बहराइच मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र के हिसाब तिवारीपुर गांव के पास चौपहिया कोयले से लदे ट्रक में पीछे से घुस गई। चालक मो. इश्तियाक (45) निवासी महारानीगंज घोसियाना गोंडा व उसमें सवार पवन केसी (18) निवासी काफीकोट व उसका दोस्त तबिल दमई (19) निवासी पीपल गांव जिला रुकुम नेपालगंज की मौत हो गई।

कर्नलगंज में मौर्यनगर चौराहे पर राजेश सिंहानिया (48) की बस पर चढ़ने के दौरान कुचलकर मौत हो गई। खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट गड़रहा निवासी रामकरन (30) की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। बहराइच में गुरुवार देररात लखनऊ मार्ग पर टिकोरा मोड़ चौकी के पास दुर्घटना में पिता-पुत्र की जान चली गई। उनकी पहचान लखनऊ के निवासी के रूप में हुई। फैजाबाद में निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आजमगढ़ के महरागंज थाना क्षेत्र की बनगवां निवासी इसलता सिंह की मौत हो गई। बस में सवार कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं हैं।

LIVE TV