शिवपाल ने बढ़ाईं अखिलेश की मुश्किलें, इस सीट को लेकर खेल दिया ये मास्टरस्ट्रोक

लखनऊ। समाजवादी पार्टी विगत कुछ सालों से पारिवारिक कलह से जूझ रही है। अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते हुए शिवपाल यादव ने कुछ सीटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीते शनिवार को शिवपाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 3 फरवरी को फिरोजाबाद में होनी वाली रैली के दौरान मैं वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान करूंगा। फिरोजाबाद सीट पर फिलहाल सपा की तरफ से अक्षय यादव सांसद हैं। शिवपाल के इस ऐलान के बाद अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ना तय मानीं जा रही हैं।

वहीं सपा-बसपा गठबंधन को लेकर शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ना ही मैं और ना ही नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मायावती को बहन मानते हैं। तो कैसे अखिलेश उनको बुआ बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। वह कभी सपा को ‘गुंडों की सरकार’ कहा करती थीं। शिवपाल ने अखिलेश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने अपने पिता और चाचा दोनों को धोखा दिया।

वहीं शिवपाल द्वारा फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बयान देते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी लड़ने का अधिकार है। शिवपाल लड़े, मुझे ऐतराज नहीं है।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अक्षय तो पहले से सांसद हैं। अब सामने कौन लड़ता है, कौन नहीं लड़ता है इसमें हम क्या कह सकते हैं। हमें कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर आदमी को अपना चुनाव लड़ने का हक होता है। इसमें हम क्या प्रतिक्रिया दें।

यह भी पढ़ें : यूपी के कासगंज में साध्वी प्राची की पुलिस को सीधी चुनौती, मनाही के बावजूद निकाली तिरंगा यात्रा

शिवपाल के फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ने के इरादों पर रामगोपाल यादव की यह प्रतिक्रिया इस बात के संकेत देती है कि सपा द्वारा फिलहाल उन्हें मनाए जाने की कोई संभावना नहीं है।

मानवाधिकार समूह ने खोजा 50 से अधिक सामूहिक कब्रों का पता

ऐसे में यूपी में जहां एक तरफ सपा-बसपा गठबंधन पर बीजेपी समेत कांग्रेस तो हमलावर है ही अब अखिलेश के शिवपाल के वारों का भी सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सभी को आगामी तीन फरवरी को होने वाली शिवपाल की रैली का इंतजार है जहां वह आधिकारिक रुप से अपने फिरोजबाद सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले हैं।

LIVE TV